14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुधांशु जी के नाम पर पूर्णिया एयरपोर्ट के नामांकरण की मांग

पूर्णिया

पूर्णिया. लोजपा के वरिष्ठ नेता माधव सिंह ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कला भवन के संस्थापक डॉ लक्ष्मी नारायण सुधांशु जी की 119वीं जयंती समारोह के सफल आयोजन के लिए कला भवन प्रबंध समिति को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि डॉ लक्ष्मी नारायण सुधांशु जी एक प्रख्यात राजनेता और समाजसेवी होने के साथ साथ उत्कृष्ट साहित्यकार थे. सुधांशु जी राष्ट्रभाषा हिन्दी के सजग प्रहरी भी थे.डॉ लक्ष्मी नारायण सुधांशु जी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलते थे. उन्होंने पूर्णिया के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यों को सफलता पूर्वक किये, जिसके लिए वे चिरस्मरणीय रहेंगे. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.कला भवन प्रबंध परिषद के सदस्य माधव सिंह ने विशेष रूप से कला न्यास परिषद की अध्यक्षा एवं मंत्री लेशी सिंहर के प्रति आभार प्रकट किया. कला भवन के प्रबंध परिषद के सदस्य माधव सिंह ने लोगों के मांगों को दोहराते हुए मंत्री से मांग की है कि जिस प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती काझा कोठी में बिहार सरकार द्वारा मनायी जाती है उसी तर्ज परपूर्व विधानसभा अध्यक्ष डाॅ लक्ष्मी नारायण सुधांशु जी की जयंती प्रति वर्ष 15 दिसंबर को कला भवन परिसर में मनायी जाय. साथ ही पूर्णिया एयरपोर्ट का नाम डॉ लक्ष्मी नारायण सुधांशु जी के नाम पर रखने की मांग राज्य सरकार से की. बधाई और मांग रखने वाले में नितेश सिंह विधायक कसबा, विभाकर सिंह अधिवक्ता, जय बर्धन सिंह, मुरारी सिंह, ओम प्रकाश सिंह,रवि सर्राफ, संजय सिंह, डॉ निरुपम राय, डॉ इरशाद खान, के.एन.भारती, सौरभ आनंद, डॉ एके पाठक , डॉ आलोक आदि दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel