पूर्णिया. शनिवार को छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. आवेदन में उल्लेख किया गया है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पीजी सत्र 2025-2027 का प्रथम मेधा सूची के आधार पर नामांकन की तिथि समाप्त हो गया है लेकिन विश्वविद्यालय को पहले जिन कॉलेज में पीजी की पढ़ाई होती है, उन कॉलेजों का विषयों का खाली सीटों को सार्वजनिक करनी चाहिए. सौरभ कुमार ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पीजी सकेंड मेधा सूची जब जारी होगी तो छात्र छात्राओं के लिए एलॉटमेंट लेटर पर डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन करवाने को लेकर तिथि, समय, व डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन करवाने को लेकर स्थल का नाम व रूम नंबर को जिक्र करवाने की मांग डीएसडब्लू से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

