7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भवानीपुर में जोर पकड़ रही है कलाधर मंडल को मंत्री बनाने की मांग

रुपौली विधानसभा

भवानीपुर. विधानसभा चुनाव 2025 के रुपौली विधानसभा से जीतने वाले जदयू प्रत्याशी कलाकार मंडल ने बिहार में सबसे अधिक मतों से जीतने का कीर्तिमान बनाया है. जद यू के जिला महासचिव ललन कुमार राय, रूपेश कुमार मंडल, कृष्ण कुमार गुप्ता, राजेंद्र मंडल,राजकिशोर मेहता, दिनेश मंडल, रामवृक्ष मडल ,निर्मल कुमार राय सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा नवनिर्वाचित विधायक कलाधर मंडल को मंत्री बनाने की मांग की गई है. रुपौली विधानसभा में उनकी जीत पर हर तरफ खुशियों का माहौल है. सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं . विधायक श्री मंडल ने बिहार में सबसे ज्यादा मत और सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की है जो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन गया है. भवानीपुर प्रखंड के बसंतपुर चिंतामणि उसकावरी पंचायत व बलिया थाना क्षेत्र के धुचाय टोला गांव के निवासी कलाधर मंडल ने राजनीति की शुरुआत पंचायत के मुखिया पद से की थी. बाद के दिनों में शिक्षक के रूप में अपना कॅरियर बनाया और अब विधायक बन गये. उन्होंने कुल 124826 मत प्राप्त किए और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 73572 मतों से पराजित किया. इनके शुभचिंतकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया है कि इस ऐतिहासिक जीत के बाद विधायक कलाधर मंडल को मंत्री का पद देकर सम्मानित किया जाए.उनके मंत्री बनने से सीमांचल सहित पूरे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी, और वर्षों से लंबित मांगों, अधूरी योजनाओं एवं क्षेत्र की समस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा. ललन कुमार राय एवं रूपेश कुमार मंडल ने कहा नवनिर्वाचित विधायक कलाधर मंडल की जीत से रूपौली का सर्वांगीण विकास होगा. जो अभी तक विकास से कोसों दूर था जनता में एक बहुत बड़ी विकास की किरण दिखाई दे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel