पूर्णिया. छात्र राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पूर्णिया कॉलेज को चुनाव कार्यों से मुक्त रखने की मांग की. छात्र राजद के प्रधान महासचिव राहुल यादव ने भी प्रशासन से सकारात्मक पहल किये जाने की आवश्यकता जतायी. उन्होंने बताया कि वज्रगृह व मतगणना केंद्र बनाये जाने से लंबी अवधि तक कक्षाएं प्रभावित होती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

