पूर्णिया. छात्र नेता सौरभ कुमार ने मंगलवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति को ई- मेल के माध्यम से एक आवेदन भेजा है. आवेदन में उल्लेख किया है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के दो अंगीभूत कॉलेजों में वर्ष 2019 में प्राध्यापक की रिक्तियां निकाल बहाली की गयी थी. उन्होंने बीएड विभाग में नियुक्त प्राध्यापकों के ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन कराने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

