हरदा. जिला मुख्यालय से सटे हरदा बाजार में जिला प्रशासन द्वारा सड़क किनारे फुटकर दुकानदारों को हटाया गया. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि टेम्पो पड़ाव नहीं है. एनएच के हरदा बाजार में सर्विस रोड पर विभिन्न पंचायत से सवारी लेकर हाट बाजार के लिए लोगों का हरदा आना होता है.इससे सर्विस रोड पर टेम्पो की लंबी कतार लगती है. लोगों को आने जाने में परेशानी होती है . स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से हरदा बाजार में टेम्पो पडा़व की मांग की है. साथ ही हरदा से सतकोदरिया जाने वाली सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमित दुकानों को हटाने की मांग की है जिससे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी न हो और जाम जैसी समस्या नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

