15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया एयरपोर्ट से दिल्ली की फ्लाइट रही कैंसिल, अहमदाबाद और हैदराबाद को भरी उड़ान

इंडिगो एयरलाइन के ऑपरेशनल क्राइसिस के बीच मंगलवार को पूर्णिया एयरपोर्ट से दिल्ली की फ्लाइट कैंसिल रही.

पूर्णिया. इंडिगो एयरलाइन के ऑपरेशनल क्राइसिस के बीच मंगलवार को पूर्णिया एयरपोर्ट से दिल्ली की फ्लाइट कैंसिल रही. मगर इंडिगो की हैदराबाद और स्टार एयर की अहमदाबाद की फ्लाइट से यात्री रवाना हुए. इस संबंध में पूर्णिया एयरपोर्ट डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशनल कारणों से दिल्ली की फ्लाइट आज रद्द की गयी है. यात्रियों को रिफंड या री-शेड्यूल का विकल्प एयरलाइन की नीति के अनुसार दिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6 इ 6560 पहले ही रद्द कर दी गयी थी. एयरपोर्ट के अराइवल डिस्प्ले बोर्ड पर साफ दिखा कि इंडिगो की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 6इ 6560 कैंसिल है. इस कारण दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने वाले यात्री मंगलवार को पूर्णिया एयरपोर्ट पर नजर नहीं आये. पूर्णिया एयरपोर्ट पर कोई अफरा-तफरी का माहौल नहीं दिखा. एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रही. कल दिल्ली जानेवाले यात्री सूचना केंद्र पर दिखे जिन यात्रियों ने 11 दिसंबर को दिल्ली जाने के लिए टिकट लिया है, उनमें बेचैनी जरूर है. ऐसे यात्री मंगलवार को पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे. इंडिगो काउंटर पर ये यात्री पूछते हुए दिखे कि 11 दिसंबर को फ्लाइट रद्द तो नहीं है. उन्हें बताया गया कि अभी तक कैंसिल होने की कोई सूचना नहीं है. अहमदाबाद और हैदराबाद के यात्री रहे निश्चिंत पूर्णिया एयरपोर्ट से अहमदाबाद और हैदराबाद जाने वाले यात्रियों की काफी भीड़ देखी गयी. एयरपोर्ट पर शांतिपूर्वक यात्री चेकआउट कर अंदर प्रवेश करते हुए दिखे. पूर्णिया एयरपोर्ट से हैदराबाद जाने वाले कई यात्री कटिहार व किशनगंज, वीरपुर, फारबिसगंज से पहुंचे हुए थे. जो काफी खुश दिखे. यात्रियों ने बताया कि वे पहली बार पूर्णिया एयरपोर्ट से हैदराबाद जाने के लिए पहुंचे हैं. पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान भरना किसी सपने जैसा लग रहा है. यह सीमांचल के लिए गौरव की बात है. ——————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel