पूर्णिया. बयासी थाना क्षेत्र के डंगराहा ओपी पुलिस ने दो ट्रक पर लदे प्रतिबंधित चाइना मांगुर मछली को नष्ट कराया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र से प्रतिबंधित मछलियों की बड़ी खेप गुजरने वाली है, इसके बाद ओपी पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों ट्रकों को पकड़ा और सभी मछलियों को नष्ट कराया. पुलिस तस्करी में लिप्त दोनों ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक में प्रतिबंधित मछली की खेप डंगराहा ओपी क्षेत्र से होकर गुजर रही है. मिली सूचना पर पुलिस को मछली लोड ट्रक मिला. तलाशी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांगुर मछलियां पायी गयी. इनकी अनुमानित कीमत लाखों में है. आगे की कार्रवाई करते हुए मछलियों को ट्रक समेत ओपी लेकर आई, जहां गड्ढा खोदकर मछलियों को नष्ट किया गया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में प्रतिबंधित मछलियों की प्रजातियों की खरीद फरोख्त पर सख्त नजर रखी जा रही है. शहर के सदर थानाक्षेत्र के खुश्कीबाग और पूर्णिया सिटी स्थित मछली बाजार में इस प्रतिबंधित मांगुर मछली को चोरी छिपे बेचा जाता है. ऐसी मछलियां यहां के आढ़त में पश्चिम बंगाल से आ रही है. यदि इन मछलियों को तालाब या नदी में डाल दिया जाय तो नदी की सारी छोटी-बड़ी मछली को खाकर अपनी जनसंख्या फैलाने का काम करता है. भारत सरकार ने साल 2000 में ही मांगुर मछली के पालन और बिक्री पर रोक लगा दी गई है, लेकिन चोरी-छिपे बिक्री जारी है. इस मछली के सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारी हो सकती है. ये मछली मांस खाना पसंद करती है. सड़ा हुआ मांस खाने के कारण इनका शरीर तेजी से बढ़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

