पूर्णिया पूर्व. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा से मंझेली को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बना बॉक्स पुल इन दिनों राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. पुल का एप्रोच पथ पूरीतरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे यहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है.स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, इस सड़क मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना होता है. साथ ही, कृषि और व्यावसायिक कार्यों के लिए सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर, कार और अन्य छोटे-बड़े वाहन इसी क्षतिग्रस्त एप्रोच पथ से गुजरते हैं. एप्रोच पथ के टूटने के कारण वाहनों के पलटने का डर हमेशा बना रहता है, खासकर रात के समय स्थिति और भी भयावह हो जाती है.पुल का निर्माण लगभग तीन वर्ष पूर्व ही किया गया था. नियमानुसार, निर्माण कंपनी को अगले पांच वर्षों तक इस सड़क और पुल के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी निभानी है. कार्य पूरा होने के मात्र तीन साल के भीतर ही सड़क का टूटना निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े कर रहा है.इस गंभीर समस्या के संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता अजमल जमाली ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है. उन्होंने कहा, बॉक्स पुल का निरीक्षण कर लिया गया है. संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त एप्रोच पथ की मरम्मत कर इसे सुचारू बनाया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

