17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: वांटेड डकैत बाबर को पूर्णिया पुलिस ने मुठभेड़ में कैसे किया ढेर? एसपी ने बताई पूरी कहानी

Bihar News: पूर्णिया में पुलिस मुठभेड़ में डेढ़ लाख रुपये का इनामी कुख्यात डकैत बाबर उर्फ ​​पापड़ उर्फ ​​आदिल मारा गया. मुठभेड़ के दौरान बाबर के आधा दर्जन साथियों को गिरफ्तार किया गया. बाबर पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिले में डकैती, लूट, पुलिस पर हमला आदि के करीब एक दर्जन मामलों में फरार था.

Bihar News: पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में डेढ़ लाख का इनामी डकैत बाबर उर्फ पापड़ उर्फ आदिल मारा गया, जबकि उसके आधे दर्जन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पुलिस ने मृत अपराधी के पास से एक देसी पिस्तौल तथा देसी कार्बाइन बरामद की है. रविवार की देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान कई पुलिस भी जख्मी हुए हैं.

पूर्णिया पुलिस के टॉप-10 वांटेड लिस्ट में था बाबर

पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात बाबर खान उर्फ पापड़ उर्फ आदिल का नाम पूर्णिया पुलिस के टॉप-10 सूची में समाहित था. यह पूर्णिया, कटिहार व किशनगंज जिलों के करीब एक दर्जन डकैती, लूट, पुलिस पर हमला आदि कांडों में फरार व वांछित था. अधिकतर कांडों में फरार रहने के कारण उसे फरार दर्शाते हुए उसके विरुद्ध आरोप-पत्र समर्पित किया गया था. इन तीनों जिलों में उसके विरुद्ध दर्ज कांडों में फरारी-रॉल समर्पित था. यह एक सक्रिय कुख्यात अपराधी था, जिस पर पूर्णिया पुलिस की ओर से पचास हजार रुपये, किशनगंज पुलिस की ओर से पचास हजार रुपये व कटिहार पुलिस की ओर से पचास हजार रुपये का इनाम घोषित था.

रविवार शाम पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

एसपी ने बताया कि अमौर थाना को रविवार की शाम इस आशय की सूचना मिली कि कुख्यात इनामी फरार अपराधी बाबर उर्फ पापड़ उर्फ आदिल अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अमौर थाना क्षेत्र के ग्राम गरहरा में एकत्रित हुआ है. एसपी ने बताया कि मृतक एवं गिरफ्तार अपराधियों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. घटनास्थल का सूक्ष्मतम मुआयना विधि-विज्ञान प्रयोगशाला, भागलपुर के द्वारा किया गया है. बाबर के शव की मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बायसी के द्वारा तैयार की गयी और पोर्स्टमार्टम दंडाधिकारी की मौजूदगी में कराकर शव को उसके परिजनों को सौंपने के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है

पुलिस को देख अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

अपने गिरोह के साथ मिलकर बाबर द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की मिली गुप्त सूचना का सत्यापन अमौर थाना पुलिस ने अनगढ़ थाना पुलिस के साथ मिलकर की तो उपर्युक्त बातों की पुष्टि हुई. तत्पश्चात, एक छापमारी दल का गठन किया गया, जिमसें पूर्णिया पुलिस के पदाधिकारियों एवं कर्मियों तथा विशेष कार्य बल के पदाधिकारियों और जूनियर कमांडो को शामिल किया गया. यह छापामारी दल गरहरा चौक पहुंचकर एम्बुश लगाकर बाबर गिरोह के आने की प्रतीक्षा करने लगी. इसी बीच रात्रि समय करीब 10:30 बजे एक चार पहिया वाहन छापामारी दल को आता हुआ दिखाई दिया. उक्त वाहन को छापामारी दल के सदस्यों ने रुकने का इशारा किया तो उक्त स्कॉर्पियो वाहन को उसके चालक ने उसे तेजी से घुमाकर अमौर-रौटा रोड की ओर भागाने लगा.

छापामारी दल अपने-अपने सरकारी वाहन से उक्त स्कॉर्पियो का पीछा कर उसे घेरने का प्रयास किया. तभी हलालपुर चौक से थोड़ा पीछे, रोड कंस्ट्रक्शन कम्पनी कैम्प के निकट समय रात्रि करीब 11:00 बजे अपने को घिरता देख उक्त स्कॉर्पियो वाहन से उतरकर अपराधी पुलिस बल को निशाना बनाते हुए उन पर फायरिंग करने लगे. जिस पर छापामारी दल के सदस्य अपने-अपने वाहन से उतरकर रोड के किनारे मोर्चा लेकर कहा कि हमलोग पुलिस वाले है, फायरिंग बंद करो और आत्मसर्मपण करो. यह आह्वान तीन-चार बार किया गया और उन अपराधियों को अपने आप को कानून के हवाले करने के लिए बोला गया. फिर भी अपराधी पुलिस बल को निशाना बनाते हुए फायरिंग करते रहे. इसी क्रम में अपराधियों की ओर से चलायी गयी गोली से बचने व छिपने के क्रम में गिरने से छापामारी दल के सदस्य घायल हो गये.

मुठभेड़ के दौरान पकड़े गये छह अपराधी

इसे देखते हुए पुलिस की ओर से धारित पिस्टल और एके-47 रायफल से कुल 11 चक्र गोलियां आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी. इस दौरान अपराधियों की ओर से करीब 20-25 चक्र गोली पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गयी. कुछ समय पश्चात अपराधियों की ओर से फायरिंग बंद हो गया, जिसके बाद छापामारी दल आगे बढ़ी तो देखा कि छह-सात अपराधी धान के खेत की ओर भाग रहे हैं.

जिसमें से छह अपराधी नुर्सीद आलम, पिता अनावरूल हक, साकिन डायरन सिमलिया, थाना बायसी, दिलदार, पिता अजीबुल, साकिन चनकी ताराबाड़ी, थाना बायसी,अकबाल हुसैन, पिता अब्दुर रहमान, साकिन लाहसारा, थाना दालकोला, जिला उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल, सहिनुर उर्फ सैनुल. पिता मजरूल, साकिन सुरजापुर पतलुआ, थाना किशनगंज, जिला किशनगंज, 5. मो असलम, पिता मो राहिद आलम, साकिन घनपुरा, थाना कोचाधामन, जिला किशनगंज एवं सायेन बाबु, पिता साबीर आलम, साकिन घनपुरा, थाना कोचाधामन, जिला किशनगंज को पकड़कर अपनी गिरफ्त में लिया गया.

टॉर्च की पर्याप्त रोशनी में हुई बाबर की पहचान

इसके बाद छापेमारी दल पकड़ाये अपराधियों को साथ लेकर धान के खेत में पहुंची और टॉर्च की पर्याप्त रोशनी में देखा तो एक अपराधी मुंह के बल गिरा हुआ है, जिसे देखने पर प्रथमदृष्टया मृत प्रतीत हुआ. उक्त अपराधी के बाएं हाथ में एक छोटा हथियार देसी पिस्तौल तथा दाहिने हाथ के निकट एक बड़ा हथियार देसी कार्बाइन गिरा पड़ा पाया गया. साथ के पकड़ाये अपराधी के द्वारा गिरे हुए मृत अपराधी की पहचान कुख्यात इनामी व फरार अपराधी बाबर खान उर्फ पापड़ उर्फ आदिल, पिता अली मोहमद उर्फ सोसा, साकिन पतलुआ, थाना व जिला किशनगंज के रूप में पुष्ट किया गया.

घटनास्थल से खोखा बरामद

इस घटना में अमौर और अनगढ़ थानाध्यक्ष सहित विशेष कार्य बल के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी जख्मी हुए हैं. घटनास्थल के समीप धान के खेत एवं आसपास से 9 एमएम का एक जिन्दा गोली, 0.315″ का एक खाली खोखा, 0.303″ का एक खाली खोखा, 9 एमएम का तीन खाली खोखा, 7.62 एम०एम० का चार खाली खोखा एवं 7.65 एम०एम० का एक खाली खोखा शामिल है.

घटना को ले दर्ज हुआ मामला

मृत बाबर खान एवं उसके पकड़ाये उपर्युक्त छह सहयोगियों के विरुद्ध एकमत होकर डकैती की योजना बनाने के उद्देश्य से जमा होने, अवैध आग्नेयास्त्र से पुलिस पर जानलेवा हमला कर जख्मी करने व जान जोखिम में डालने, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में अमौर थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 111/310(4)/310(5)/109/121/ 121(1)/125 (ए) एवं 25(1-बी)ए/25(1- ए ए)/26/27/35 शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

छापामारी दल में शामिल थे ये पदाधिकारी

छापेमारी दल में पुनि अवधेश कुमार, थानाध्यक्ष, अमौर थाना, पुनि कुमार कुणाल सौरव, थानाध्यक्ष, अनगढ थाना, पुनि ज्ञान रंजन, थानाध्यक्ष रौटा थाना, पुअनि घनश्याम मुरारी, एसटीएफ, पुअनि चंदन कुमार यादव, एसटीएफ पुअनि विकास कुमार, अमौर थाना, पुअनि अंनत राम, अमौर थाना जेसी संतोष कुमार, मुकेश कुमार, आनंद प्रियदर्शी, मुजाहिदुल इस्लाम एवं जिला बल के अन्य सशस्त्र बल आदि शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: आवास योजना के 996 लाभुकों के बीच प्रथम किस्त की 3.48 करोड़ की स्वीकृति पत्र वितरित

मृत बाबर का था आपराधिक इतिहास

मृत कुख्यात एवं इनामी अपराधी बाबर खान उर्फ आदिल खान के विरुद्ध पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज जिलों के विभिन्न थानों में आपराधिक इतिहास पाया गया है.

  1. बायसी थाना कांड संख्या 168/20, धारा 395 भादवि, (फरार दिखाए हुए आरोप-पत्र समर्पित)
  2. बायसी थाना कांड संख्या 18/20, धारा 399/402 भादवि एवं 25 (1-बी) ए/26/35 शस्त्र अधिनियम एवं 3/4/5/6 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम; (फरार दिखाए हुए आरोप-पत्र समर्पित)
  3. रौटा थाना कांड संख्या 58/22, धारा 395/397 भादवि; (फरार दिखाए हुए आरोप-पत्र समर्पित)
  4. बायसी थाना कांड संख्या 206/22, धारा 395 भादवि, (फरार दिखाए हुए आरोप-पत्र समर्पित)
  5. बलरामपुर (तेलता), कटिहार थाना कांड संख्या 99/21, धारा 395/397 भादवि, (फरार दिखाए हुए आरोप-पत्र समर्पित)
  6. बलरामपुर, कटिहार थाना कांड संख्या 123/21, धारा 399/402 भादवि एवं 25 (1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम तथा 4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (फरार दिखाए हुए आरोप-पत्र समर्पित)
  7. बारसोई, कटिहार थाना कांड संख्या 44/22, धारा 395/397 भादवि; (फरार दिखाए हुए आरोप-पत्र समर्पित)
  8. किशनगंज थाना कांड संख्या 561/16, धारा 25(1-बी) ए/26/35 शस्त्र अधिनियम एवं 392 भादवि; (जेल गया था और वर्ष 2017 में आरोप-पत्रित भी हुआ था)
  9. कोचाधामन, किशनगंज थाना कांड संख्या 11/2024, धारा 395/397 भादवि एवं धारा 27 शस्त्र अधिनियम तथा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम; (फरार)
  10. कोचाधामन, किशनगंज थाना कांड संख्या 12/2024, धारा 353/307/34 भादवि एवं धारा 27 शस्त्र अधिनियम तथा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, (फरार)
  11. बहादुरगंज, किशनगंज थाना कांड संख्या 51/2021, धारा 395/397 भादवि (फरार दिखाते हुए आरोप-पत्र समर्पित)

बाबर के सहयोगी, जिन्हें अपराध स्थल से गिरफ्तार किया गया

  1. नुर्सीद आलम, पिता अनावरूल हक, साकिन डायरन सिमलिया, थाना बायसी
  2. दिलदार, पिता अजीबुल, साकिन चनकी ताराबाड़ी, थाना बायसी
  3. सहिनुर उर्फ सैनुल, पिता मजरूल, साकिन सुरजापुर पतलुआ, थाना किशनगंज, जिला किशनगंज
  4. मो० असलम, पिता मो० राहिद आलम, साकिन घनपुरा, थाना कोचाधामन, जिला किशनगंज
  5. सायेन बाबु, पिता साबीर आलम, साकिन घनपुरा, थाना कोचाधामन, जिला किशनगंज
  6. अकबाल हुसैन, पिता अब्दुर रहमान, साकिन लाहसारा, थाना दालकोला, जिला उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल

मुठभेड़ के बाद बरामद हथियार एवं गोली

  • तीन देशी पिस्तौल
  • तीन देशी कट्टा
  • एक कार्बाइन
  • 37 जिन्दा कारतूस (7.65 एम, 8 एमएम सहित)
  • बिन्डोलिया
  • चार मैगजीन
  • एक उजले रंग की स्कॉर्पियो, निबंधन संख्या WB54H8130
  • 9 एमएम का एक जिन्दा गोली
  • 0.315″ का एक खाली खोखा
  • 0.303″ का एक खाली खोखा
  • 9 एमएम का तीन खाली खोखा
  • 7.62 एमएम का चार खाली खोखा
  • 7.65 एमएम का एक खाली खोखा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें