प्रतिनिधि पूर्णिया पूर्व. मध्य विद्यालय मझेलीहाट में शनिवार को शिक्षक अभिभावक बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इसमें मोबाइल फोन से नुकसान का नुक्कड़ नाटक एवं हम हैं आंबेडकर के बच्चे, नन्हें मुन्हे राही हैं देश के सिपाही हैं की प्रस्तुति से गदगद कर दिया. कार्यक्रम को विजय लक्ष्मी ने सजाया एवं आकांक्षा प्रिया ने मंच संचालन. उसके उपरांत अभिभावकों को प्रधानाध्यापक मुकेश नंदन मधुकर ने संबोधन में कहस कि बच्चों का गृहकार्य सुबह शाम अभिभावक अपने सामने करवाएं. धूप में बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया गया. संकुल स्तर पर मशाल खेल प्रतियोगिता में चयनित छात्र- छात्राओं को खेल प्रमाणपत्र के साथ विजेता को मेडल दे कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक मुकेश नन्दन मधुकर, चन्द्रशेखर कुमार, उमेश कुमार यादव, संकुल संचालक दिलीप कुमार, संकुल समन्वयक शांति कुमारी, खुशबू कुमारी, शकूर, अरुण कुमार साह, कुमारी नूतन, राज अख्तर, विजय लक्ष्मी, आकांक्षा प्रिया, खुशबु कुमारी, ज्योति कुमारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है