रूपौली. भाकपा माले के एकदिवसीय नगर पंचायत सम्मेलन में पर्यवेक्षक अवधेश शर्मा की मौजूदगी में 11 सदस्यीय नगर पंचायत कमिटी का गठन किया गया. चतुरी पासवान, श्रीजन कुमार, शांति देवी, नंदकिशोर सिंह यादव, वीणा देवी, रामप्रीत पासवान, रघुनंदन यादव, शंकर पासवान, मो.गनोरी, सुपोल मुर्मू, रविना खातुन को लेकर कमेटी गठित हुई. इसमें नगर पंचायत कमेटी का सचिव कामरेड चतुरी पासवान को चुना गया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाकपा-माले के राज्य कमेटी सदस्य सह जिला सचिव विजय कुमार, राज्य कमेटी सदस्य सह ऐपवा नेत्री सुलेखा देवी उपस्थित थे. जिला सचिव विजय कुमार विजय कुमार ने कहा कि आज देश में संविधान व लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है. संविधान से मेहनतकश जनता का एक एक अधिकार समाप्त किया जा रहा है. साम्प्रदायिक ताकतों के द्वारा उन्माद की राजनीति करके जनता में भ्रम फैलाया जा रहा हैै. केंद्र व राज्य सरकार की संविधान व लोकतंत्र विरोधी नीतियों के खिलाफ पार्टी को विस्तार व मजबूत करना समय की मांग है. भाकपा माले की राज्य कमेटी की सदस्य सुलेखा देवी ने कहा आज देश और राज्य में छोटी छोटी बच्चियां खतरे में हैं. कर्जा के बोझ तले महिलाओं को दबाया जा रहा है. सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और महिला सशक्तिकरण का दावा कर रही है जो सरासर ढोंग है.भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य सह नये रुपौली नगर पंचायत सचिव चतुरी पासवान ने कहा कि आज ग्राम पंचायत को नगर पंचायत में तब्दील करके टैक्स बढ़ा दिया गया है लेकिन सुविधा नदारद है. इसके अलावा सम्मेलन में शामिल एरिया कमेटी सदस्य संगीता देवी, पार्टी सदस्य गौरव भारती, हीरालाल ऋषि, राधा देवी, गजेन्द्र सिंह, मो.फरीद, मो. कमाल, शेख महमूद, झुमरी देवी, सुदाम देवी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है