31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप के लिए पहुंचे चिकित्सकों की हुई काउंसलिंग

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल में विदेशों से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद इंटर्नशिप के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे सभी लोगों का सोमवार को काउंसलिंग का कार्य किया गया.

पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल में विदेशों से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद इंटर्नशिप के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे सभी लोगों का सोमवार को काउंसलिंग का कार्य किया गया. इस दौरान तीन चरणों में कुल 96 डिग्री धारकों से प्राचार्य प्रो. डॉ. हरिशंकर मिश्रा ने अपने कक्ष में बातचीत की और उन्हें दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर कक्ष में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. डॉ. एके झा भी उपस्थित रहे. काउंसलिंग के बाद प्राचार्य डॉ. मिश्रा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप के लिए कुल 1 सौ में से 96 एमबीबीएस डिग्रीधारियों ने यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. सबसे पहले इन सभी के प्रमाणपत्रों की जांच की जायेगी जांचोपरांत सभी दुरुस्त पाते हुए इन सभी की ड्यूटी रोस्टर वाइज लगाई जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल पहले से 160 लोग इंटर्नशिप कर रहे हैं अब इन सभी के आ जाने से पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप करने वालों की संख्या बढ़कर 256 हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel