प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी प्रखंड के हरिमुढी पंचायत के रसाढ बोतल घाट होते हुए बनमनखी से बैरख कोशकापुर होते हुए रानीगंज जाने के सीधा रूट वर्षों से उपेक्षित है. स्थानीय ग्रामीण सदानंद मंडल, घनश्याम मंडल, रघुनंदन पटेल, विकास कुमार, गोपाल बास्की, सोनेलाल बास्की, गोपाल टुडू, रवीन्द्र मंडल, दीपक कुमार मंडल, रुदो मंडल, बिटका किस्कू, बाबूराम किस्कू आदि ने बताया कि यहां पुल बन जाने से जहां इन दोनों प्रखंडों के बीच की दूरी आधी हो जाएगी. वहीं इन दोनों प्रखंडों के 8-10 पंचायतों के लोगों को सीधा लाभ होगा. बोतल घाट पर एक पुल के लिए वर्षों से मांग की जाती आ रही है. दो बार जनता दरबार कार्यक्रम के माध्यम से मांगपत्र सौंपा गया. बनमनखी प्रखंड मुख्यालय से बोतल टोला की दूरी महज 8 किलोमीटर है. नदी के दोनों तरफ पक्की सड़क भी बनी हुई है लेकिन इस बीच में नदी पर एक पुल नहीं होने से मजबूरी में 8 किलोमीटर की जगह 15 किलोमीटर अनावश्यक दूरी तय करनी पड़ती है. यहां के लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने जाने हेतु वर्षों से काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में मुसीबत और भी बढ़ जाती है. किसी बीमारी व असहाय लोगों को इलाज़ कराने हेतु इतनी लंबी दूरी को देखते हुए प्रखंड व जिला मुख्यालय आने जाने में अतिरिक्त खर्च के साथ-साथ समय की बर्बादी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है