पूर्णिया. कन्या प्राथमिक विद्यालय खरहिया में संविधान दिवस बड़े ही उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान शिक्षक मिशी भारती के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई. कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया. इसके बाद संविधान के महत्व, भारतीय लोकतंत्र, मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों पर क्विज प्रतियोगिता व रैली आदि का आयोजन किया गया. प्रधान शिक्षिका मिशी भारती ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का संविधान देश की महान धरोहर है, जो हम सभी को समानता, स्वतंत्रता और न्याय प्रदान करता है. उन्होंने सभी छात्रों को संविधान में दिए मूल कर्तव्यों का पालन करने का संदेश दिया. कार्यक्रम का संचालन सरफराज आलम ने किया और धन्यवाद ज्ञापन परवीन सुल्ताना, तौसिफ आलम द्वारा दिया गया. राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

