14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीरामजी योजना को लेकर लोगों में भ्रम फैला रही है कांग्रेस : डॉ दिलीप जायसवाल

डॉ दिलीप जायसवाल बोले

पूर्णिया. बिहार सरकार के उद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने मनरेगा की जगह लागू की गयी जी राम जी योजना का विरोध करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर विपक्ष विशेष कर कांग्रेस के लोगों द्वारा एक भ्रामक प्रचार किया जा रहा है. डॉ जायसवाल शनिवार को यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राम शब्द आने से कांग्रेस नेता धर्म की ओर ले जाने का प्रयास करते हैं. मैं कांग्रेस के नेताओं से कहना चाहूंगा कि आप जी राम जी का फूल फॉर्म को देखिए. जी का मतलब गारंटी, आर का मतलब रोजगार और आजीविका मिशन और गारंटी. स्पष्ट है कि जो मजदूरों को और गांव के लोगों को रोजगार की गारंटी देता हो. इसी रोजगार की गारंटी पर इसका नामांकन किया गया है. जीराम जी. जिस तरह से मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार की संभावना बनी हुई थी. गलत मजदूरों का पैसा निकालने का प्रयास किया जाता था. आज उस मिशन को एआईएफ द्वारा इस पर नजर रखी जायेगी जिससे गरीबों को मजदूरों को रोजगार मिल सके. पहले एक सौ दिन का रोजगार का गारंटी था.अब भारत सरकार की नयी नीति के तहत यह 125 दिन के रोजगार की गारंटी होगी. उन्होंने कहा कि 60 दिन कृषि ब्रेक देकर बेहतर तालमेल बनाया गया है. 60 दिन वैसे समय के लिए दिया गया जब किसान बोआई का काम करते हैं.मंत्री डॉक्टर जायसवाल ने कहा कि अब हर हफ्ते मजदूरी का भुगतान की व्यवस्था की गयी है. मनरेगा में होता यह था कि एक से तीन माह तक बकाया रहता था. लेकिन अब हर हफ्ते भुगतान की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक हाजिरी और एआई निगरानी से इसके गड़बड़ी रोकने का प्रावधान किया गया है. इससे पहले भी कई योजनाओं का नाम बदलने का काम किया गया है. मनरेगा का नाम भी पहले नेहरू जी के नाम से था जो बाद में मनरेगा किया गया. लेकिन अब जो है इसका रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन के नाम से यह योजना चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के सपनों को साकार करने के लिए जी राम जी नए अधिनियम की आवश्यकता पड़ी. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल, लोजपा रामविलस पार्टी के जिलाध्यक्ष सौरभ झा, भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप कुमार दीपक, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार सिंह, अजित भगत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel