पूर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को महानंदा सभागार पूर्णिया में जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अनुमडल पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष के साथ नीलाम पत्र वादों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को अपने-अपने न्यायालय अन्तर्गत पंजी नौ एवं दस का समय-समय पर मिलान करने का निर्देश दिया. वादों के त्वरित निष्पादन हेतु प्रतिदिन कोर्ट करने की भी जवाबदेही दी. निर्गत बीडब्लू /डीडब्लू का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने और अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी अपेक्षित कार्रवाई त्वरित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

