13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन की बदहाल स्थिति पर जतायी चिंता

यात्री सुविधाओं को लेकर डीआरयूसीसी सदस्य ने उठाए मुद्दे

यात्री सुविधाओं को लेकर डीआरयूसीसी सदस्य ने उठाए मुद्दे पूर्णिया. मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी), समस्तीपुर की द्वितीय बैठक 19 नवंबर को मंथन सभागार, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, समस्तीपुर में प्रस्तावित है. इस बैठक के लिए डीआरयूसीसी सदस्य एवं पूर्णिया लोकसभा के सांसद प्रवक्ता राजेश यादव से यात्री सुविधा से संबंधित अधिकतम पांच प्रस्ताव 15 अक्टूबर तक मांगे गए थे. इसी क्रम में बुधवार को राजेश यादव पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पहुंचे और दुर्दशा और यात्री असुविधाओं से जुड़े प्रमुख मुद्दों को विस्तार से प्रस्तुत किया. यादव ने कहा कि पूर्णिया कोर्ट स्टेशन की स्थिति बेहद जर्जर है, जहां यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव है. उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर में केवल एक शौचालय है, जिसकी हालत अत्यंत खराब है. इस कारण यात्रियों, विशेष रूप से महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही उन्होंने पेयजल की कमी का भी गंभीर मुद्दा उठाया और कहा कि गर्मी के मौसम में यात्रियों को स्वच्छ पेयजल तक उपलब्ध नहीं हो पाता. राजेश यादव ने कहा कि ये मांगें पूर्णिया की जनता की आवाज़ हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने उम्मीद जतायी कि डीआरयूसीसी की आगामी बैठक में इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे. इन प्रस्तावों को रखा -उन्होंने अपने प्रस्तावों में कहा कि पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से जनता चौक होते हुए श्रीनगर रोड तक ओवरब्रिज का निर्माण अति आवश्यक . -रूपौली हॉल्ट पर पेयजल, शौचालय, यात्री शेड और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जानी चाहिए. -पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 की जमीन की मरम्मत कर वहां बड़ा शेड बनाया जाए तथा पूर्वी भाग में एक नया शौचालय और वेटिंग रूम में फर्नीचर व एसी की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. -स्टेशन पर वंदे भारत और हाटे बजारे एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए और यात्री लिफ्ट की व्यवस्था हो. -पूर्णिया कोर्ट स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया जाए तथा स्टेशन का वॉशिंग पिट शीघ्र चालू किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel