यात्री सुविधाओं को लेकर डीआरयूसीसी सदस्य ने उठाए मुद्दे
पूर्णिया. मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी), समस्तीपुर की द्वितीय बैठक 19 नवंबर को मंथन सभागार, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, समस्तीपुर में प्रस्तावित है. इस बैठक के लिए डीआरयूसीसी सदस्य एवं पूर्णिया लोकसभा के सांसद प्रवक्ता राजेश यादव से यात्री सुविधा से संबंधित अधिकतम पांच प्रस्ताव 15 अक्टूबर तक मांगे गए थे. इसी क्रम में बुधवार को राजेश यादव पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पहुंचे और दुर्दशा और यात्री असुविधाओं से जुड़े प्रमुख मुद्दों को विस्तार से प्रस्तुत किया.श्री यादव ने कहा कि पूर्णिया कोर्ट स्टेशन की स्थिति बेहद जर्जर है, जहां यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव है. उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर में केवल एक शौचालय है, जिसकी हालत अत्यंत खराब है. इस कारण यात्रियों, विशेष रूप से महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही उन्होंने पेयजल की कमी का भी गंभीर मुद्दा उठाया और कहा कि गर्मी के मौसम में यात्रियों को स्वच्छ पेयजल तक उपलब्ध नहीं हो पाता.राजेश यादव ने कहा कि ये मांगें पूर्णिया की जनता की आवाज़ हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने उम्मीद जतायी कि डीआरयूसीसी की आगामी बैठक में इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

