27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरसात से पूर्व हर हाल में सभी नालों का पूरा करें निर्माण : महापौर

पूर्णिया

पूर्णिया. महापौर विभा कुमारी ने बुधवार को वार्ड नंबर 26 नेवालाल चौक मंगल कॉलोनी में चल रहे नाला एवं सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. महापौर ने नाला एवं सड़क निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की भी बारीकी से जांच की. उन्होंने निर्माण कार्य में जुटे कर्मियों एवं मजदूरों को उचित दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जाएगी. महापौर विभा कुमारी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में खासकर निर्माणाधीन सभी नालों को बरसात से पूर्व बनाने का निर्देश दिया गया है. जितने भी नालों का निर्माण कार्य किसी कारणवश मध्यमगति से चल रहा है या रूका हुआ है, उसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान महापौर विभा कुमारी ने मौजूद लोगों से भी बातचीत की. उन्होंने लोगों से कहा कि आपके वार्ड में सड़क एवं नाला का निर्माण कार्य चल रहा है तो ऐसे में आपलोगों का दायित्व बनता है कि इसकी निगरानी भी आप लोग करें. निर्माण कार्य में कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी दिखाई दे तो तत्काल इसकी सूचना मुझे दें, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. मैं नगर निगम में चल रहे विकास कार्य के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं कर सकती हूं. उन्होंने कहा कि बरसात को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी छोटे-छोटे कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है. बरसात को देखते हुए सभी नालों की साफ-सफाई भी युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है जो कि जल्द से जल्द पूरा कर लेना है. मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजीव मिश्रा, रणबहादुर सिंह, राजीव सिंह, मुन्ना चौधरी, चंदन पंडित, दिलीप चौधरी सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel