केनगर. नगर पंचायत चम्पानगर में सड़क ढलाई निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए दर्जनों चम्पानगर बाजार व्यवसायी ने नगर विकास विभाग के मंत्री को लिखित शिकायत कर जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य संपन्न कराने पर जोर दिया है. दर्जनों हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र में शामिल किराना दुकान व्यवसायी सुरेश भगत एवं अन्य ने बताया कि बीते छह दिसंबर को चम्पानगर बाजार परिसर स्थित संत कुमार साह की दुकान से फुटबॉल मैदान तक बिना बोर्ड लगाए सड़क ढलाई कार्य कराया गया. इसमें मानकों की अनदेखी की गयी. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि नाली निर्माण से संबंधित कारणों को लेकर लोगों ने विरोध किया है. फिलहाल सड़क ढलाई निर्माण कार्य को रोक दिया गया है. उन्होंने बताया कि जांच में अनियमितता सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

