11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार का केंद्र पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता द्वारा कला भवन नाट्य विभाग के सहयोग से पिछले 02 अगस्त से चल रहे कार्यक्रम ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत कन्या मवि बांग्ला भट्टा दुर्गा बाड़ी पूर्णिया में छात्र छात्राओं के बीच जवानों और पुलिस सेलिब्रेट पर लेखन और तिरंगा पर क्विज का आयोजन किया गया.

पूर्णिया. संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार का केंद्र पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता द्वारा कला भवन नाट्य विभाग के सहयोग से पिछले 02 अगस्त से चल रहे कार्यक्रम ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत कन्या मवि बांग्ला भट्टा दुर्गा बाड़ी पूर्णिया में छात्र छात्राओं के बीच जवानों और पुलिस सेलिब्रेट पर लेखन और तिरंगा पर क्विज का आयोजन किया गया. समारोह के दौरान हर घर तिरंगा कार्यक्रम के स्थानीय संयोजक बिहार कला पुरस्कार वरिष्ठ भिखारी ठाकुर अवार्ड से सम्मानित एवं राष्ट्रीय लोक विद पुरस्कार से सम्मानित विश्वजीत कुमार सिंह ने विद्यालय के प्राचार्य रामदेव दास एवं यूथ हॉस्टल्स ऑफ एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष ए. के. बोस को विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए सभी बच्चों को हर घर तिरंगा अभियान पर चल रहे कार्यक्रम को विस्तार से बताया. इस कार्यक्रम में नाट्य विभाग के नाट्य निर्देशक कुंदन कुमार सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को हर घर तिरंगा घरों में लगाने और दूसरे लोगों को भी अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने का आग्रह किया और बच्चों के उत्साह को देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया. हर घर तिरंगा अभियान में आयोजित लेख एवं क्विज कार्यक्रम का संचालन नाट्य विभाग पूर्णिया के वरिष्ठ रंगकर्मी अंजनी कुमार श्रीवास्तव कर रहे थे. इस कार्यक्रम के दूसरे दिन तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी और तिरंगा महोत्सव का भी आयोजन होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक विश्वजीत कुमार सिंह, नाट्य निर्देशक कुंदन कुमार सिंह, वरिष्ठ रंगकर्मी अंजनी कुमार श्रीवास्तव, रंगकर्मी शिवाजी राम राव, रेणु रंगमंच संस्थान के सचिव अजीत कुमार सिंह, रंगकर्मी राजरौशन, रंगकर्मी गरिमा कुमारी, इत्यादि नाट्य विभाग के कलाकार लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel