जानकीनगर. पांच कट्ठा भूमि को लेकर चार वर्ष से नौलखी मिल्की टोला में चल रहे विवाद में सोमवार को दो पक्षों में झड़प हो गयी. दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया है. घायलों में जानकीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत नौलखी पंचायत वार्ड नंबर 10 मिल्की टोला निवासी एक पक्ष के 21 वर्षीय राजीव कुमार, 65 वर्षीय भीखारी यादव , 62 वर्षीय छब्बू यादव और दूसरे पक्ष के 40 वर्षीय रंजू देवी, 18 वर्षीय मधु कुमारी, 37 साल के त्रिभूवन यादव, 65 वर्षीय दुखा यादव, 60 वर्षीय जीतनी देवी धारदार हथियार से हुई मारपीट में घायल हो गये. इस बाबत जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट में सभी घायल को अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी इलाज के लिए भेजा गया था. अबतक पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित आवेदन नहीं मिला है. लिखित आवेदन मिलते ही उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

