26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलाबबाग गणपति महोत्सव में बच्चों की प्रस्तुति ने सबका मन मोहा

गुलाबबाग मेला ग्राउंड में आयोजित दस दिवसीय महागणपति चतुर्थी महोत्सव

पूर्णिया. गुलाबबाग मेला ग्राउंड में आयोजित दस दिवसीय महागणपति चतुर्थी महोत्सव में शनिवार की रात्रि टैलेंट सर्च एकेडमी शास्त्रीनगर, गुलाबबाग के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. महोत्सव के अध्यक्ष पप्पू पासवान, संयोजक जितेंद्र यादव एवं मेला कमेटी के सदस्यों ने उदघाटन किया. बच्चों द्वारा काफी मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये. मंच संचालन राजेश झा ने किया. कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. ज्ञात हो कि 7 सितंबर से दस दिवसीय महागणपति चतुर्थी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो 17 सिंतबर तक चलेगा जबकि प्रतिमा का विसर्जन 18 सितंबर को किया जाएगा. मेला को लेकर पूरे गुलाबबाग सहित आसपास का महौल भक्तिमय बना हुआ है. प्रत्येक दिन रात्रि में बाहर से आए कलाकारों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की जाती है. समिति के संयोजक जितेंद्र यादव ने कहा कि गुलाबबाग में गणपति महोत्सव पिछले 26 वर्षों से मनाया जाता है. मेला समिति के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों की बदौलत मेला का स्वरूप प्रत्येक वर्ष और बढ़ता ही जा रहा है. इसके लिए मेला कमेटी की पूरी टीम को बधाई. उम्मीद है आने वाले दिनों में यह सूबे का सबसे बड़ा गणेश महोत्सव साबित होगा. मौके पर मुख्य रूप से महागणपति चतुर्थी महोत्सव के अध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद राजीव कुमार उर्फ पप्पू, स्कूल के निदेशक निर्भय वर्मा, बलराम यादव, ब्रिजदेव पासवान, मुरारी झा, संतोष सांवरिया, राकेश राय, चितरंजन राय, राकेश राय, भरत पोद्दार, अनिल राय, पंकज सिंह, बहादुर यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. फोटो. 15 पूर्णिया 6- महोत्सव का उद्घाटन करते समिति के संयोजक जितेंद्र यादव एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें