पूर्णिया. डिस्कवरी पब्लिक विद्यालय के प्रांगण में मदर्स डे के अवसर पर शिक्षकों तथा बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी. इस मौके पर बच्चों ने शिक्षकों की मदद से विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट बनाये. किसी ने कार्ड बनाया तो किसी ने चार्ट पेपर पर मां के प्रति अपनी भावनाओं को दर्शाया. बच्चों ने कार्ड पर अपनी मां के लिए हृदय की गहराइयों से संदेश लिखे. इस मौके पर बच्चों ने अपनी मां से जुड़ी रोचक बातों को भी बताया. विद्यालय के निदेशक राजेश सिन्हा तथा प्रधानाचार्या नुपुर झा ने शिक्षकों तथा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर होते रहना चाहिए ताकि बच्चों का संपूर्ण विकास हो सके. इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षा को रोचक बनाते हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का सहयोग रहा. मीनाक्षी, पृथा, प्रीति, भावना, शिवांगी, मोनाली, अर्चना, सोनी, टीसा, मधु, जयप्रिया, मोनाली, शिल्पी, शोभा, श्रेया, शिक्षक गौरव, ऐलन, रोहित और सौरभ का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

