धमदाहा. धमदाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय धमदाहा हाट के दर्जनों स्कूली बच्चों ने खाना में कीड़ा एवं अन्य शिकायत को लेकर बुधवार को धमदाहा बीआरसी पहुंचकर आवेदन दिया . मामले को लेकर धमदाहा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुंदन कुमारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जांच की गयी. बच्चों के द्वारा बताया गया कि भोजन में पिल्लू था जिसके आलोक में कारवाई की जायेगी. इधर , वर्ग एक से आठ तक की कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि उनके भोजन में निरंतर चावल, सोयाबीन और चना में पिल्लू मिलता है. इसकी शिकायत वे अपने शिक्षक से करते हैं लेकिन शिक्षक के द्वारा आज तक इस मामले को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. वहीं बच्चों ने बताया कि तीन शिक्षक ही विद्यालय आते हैं जिसमें एक शिक्षक के द्वारा ही पठनपाठन का कार्य कराया जाता हैं. वही बच्चों ने बताया कि उनकी पोशाक राशि भी अभी तक नहीं आयी है. स्कूल बैग और कॉपी भी उन्हें नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

