बज्रगृह की निगरानी कर रहे अभ्यर्थियों से सुरक्षा व्यवस्था की ली गयी जानकारी पूर्णिया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार 14 नवम्बर को सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिले की सभी सात विधानसभा सीटों के मतों की गिनती के लिए इस बार दो स्थानों पर काउन्टिंग सेंटर बनाया गया है. पहला पूर्णिया कॉलेज और दूसरा जिला स्कूल में काउन्टिंग सेंटर बनाया गया है. पूर्णिया काॅलेज में अमौर, बनमनखी, धमदाहा एवं रुपौली सीटों के मतों की गिनती होगी जबकि जिला स्कूल केन्द्र में पूर्णिया सदर, बायसी एवं कसबा सीटों की मतगणना होगी. गुरूवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार विनोद सिंह गुंजियाल, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार पांण्डेय, सीएच अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह तथा डिप्टी सीइओ रत्नांवर निलय द्वारा निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया एवं जिला स्कूल पूर्णिया स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भवन बज्रगृह में पोल्ड ईवीएम की 24×7 सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार तथा पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत मौजूद थे. भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार बज्रगृह की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अभ्यार्थियों एवं अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के साथ रूबरू हुए और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली गई. उक्त प्रतिनिधियों द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पर पूर्ण रूप से विश्वास के साथ संतोष व्यक्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

