केनगर. जमीन विवाद में फरार चल रहे नामजद एक आरोपित को चंपानगर थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अनुपम राज ने बताया गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के ही सिंधिया पंचायत के वार्ड 6 स्थित सिंधिया मलिनियां टोला निवासी 40 वर्षीय दुर्गी ऋषि है. उसे आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है. ज्ञात हो कि उक्त मामले को लेकर धमदाहा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी धरहर गांव निवासी संजय कुमार मरांडी ने सिंधिया व आसपास गांव के कुल 8 लोगों के विरुद्ध बीते 8 अगस्त 2025 को कांड संख्या 99/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराकर नामजद आरोपित बनाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

