केनगर. चम्पानगर के राजा कृत्यानंद सिंह मेमोरियल में युवा संघ चम्पानगर द्बारा आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार की शाम आयोजित किया गया. चम्पानगर टीम ने टास जीतकर 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 199 रन बनाये. वही फारबिसगंज टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर 1 गेंद में 175 रन बनाकर आलआउट हो गयी. चम्पानगर की टीम 24 रन से विजेता घोषित की गयी. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रदीप कुमार दास एवं राज बनैली परिवार चम्पानगर के योगानंद सिन्हा, कान्तानंद सिन्हा,मृदुला सिन्हा तथा नगर पंचायत चम्पानगर की मुख्य पार्षद मधु देवी आदि उपस्थित रहे. रोमांचक मुकाबले में मैन ऑफ द मैच राजा कुमार,मैन ऑफ द सीरीज बनटी सिंह,बेस्ट आफ द सीरीज अमरजीत,स्कोरर विजय विश्वास,दीपक विश्वास, अनुराग को एवं बेस्ट काॅमेंटेटर बिट्टू,कन्हैया सिंह,बमबम मिश्रा,गुड्डू झा और बेस्ट अंपायर के लिए मनोवर अली, अशोक दास,दिलीप श्रीवास्तव,सूर्य प्रकाश झा,प्रवीण कुमार सहित को दिया गया. विजेता,उप विजेता टीम को ट्राफी के साथ क्रमश: 41 हजार एवं उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये दिये. सभा का संचालन पूर्व मुखिया विजय प्रकाश गौतम कर रहे थे. पूर्व विधायक प्रदीप कुमार दास ने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल टूर्नामेंट होने से खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है. ग्रामीण क्षेत्रों में कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं . वर्तमान राज्य सरकार राज्य के खिलाड़ियों के हित में काम कर रही है. इस मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि निर्भय कुमार सिंह, समाजसेवी राजेश नाथ पाठक आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है