10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीमांचल की बाढ़ समस्या को लेकर केंद्र गंभीर : पाटिल

हाई-डैम निर्माण को लेकर सांसद पप्पू यादव को जल शक्ति मंत्री का जवाब

कोसी पर हाई-डैम निर्माण को लेकर सांसद पप्पू यादव को जल शक्ति मंत्री का जवाब पूर्णिया. सीमांचल क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण और विकास परियोजनाओं को लेकर सांसद पप्पू यादव द्वारा प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने विस्तृत जवाब भेजा है. मंत्री ने स्पष्ट किया कि कोसी नदी पर हाई-डैम निर्माण सहित कई अहम मुद्दों पर केंद्र और नेपाल सरकार के बीच लगातार वार्ता जारी है. मंत्री ने अपने पत्र में बताया कि बाढ़ सुरक्षा और शमन उपायों की योजना, निर्माण और कार्यान्वयन मुख्यतः राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है. केंद्र सरकार केवल गंभीर क्षेत्रों में बाढ़ प्रबंधन को लेकर तकनीकी मार्गदर्शन तथा प्रोत्साहन आधारित वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है. उन्होंने कहा कि सीमांचल क्षेत्र में बाढ़ समस्या का मुख्य कारण नेपाल में स्थित कोसी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा से बढ़ा हुआ जलप्रवाह है.पत्र में आगे बताया गया कि भारत और नेपाल के बीच मौजूद त्रि-स्तरीय द्विपक्षीय तंत्र-जल संसाधन पर संयुक्त मंत्रिस्तरीय समिति, जल संसाधन पर संयुक्त समिति और संयुक्त स्थायी तकनीकी समिति इन मुद्दों पर नियमित विचार-विमर्श करते हैं. नेपाल में सप्तकोसी और सन-कोसी नदियों पर बहुउद्देशीय बांध परियोजनाएं दोनों देशों के परस्पर हित में हैं, जिन पर निरंतर संवाद हो रहा है. मंत्री पाटिल ने यह भी जानकारी दी कि नेपाल में स्थित विराटनगर संयुक्त परियोजना कार्यालय सप्तकोसी बांध और सन-कोसी–कमला डाइवर्जन परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर रहा है. सप्तकोसी बांध को विशेष रूप से उत्तर बिहार में बाढ़ नियंत्रण के लिए प्रभावी बाढ़ कुशन प्रदान करने हेतु प्रस्तावित किया गया है. यह परियोजना पूर्णिया और सीमांचल क्षेत्र में बाढ़ की तीव्रता कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.इसके अतिरिक्त पूर्णिया में केंद्रीय जल आयोग द्वारा तीन जल प्रेक्षण केंद्रों पर जलविज्ञानीय निगरानी की जा रही है, जो जिले के लिए समय रहते बाढ़ पूर्वानुमान उपलब्ध कराने में मदद करता है. मंत्री ने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार सीमांचल क्षेत्र की बाढ़ समस्या को गंभीरता से ले रही है और नेपाल के साथ चल रही बातचीत से जल्द सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel