पूर्णिया. सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से ऋण वितरण शिविर का आयोजन 5 जून गुरुवार को पूर्णिया में किया गया. शिविर में लगभग 55 ग्राहकों के बीच 84.62 करोड़ ऋण का वितरण किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता आंचलिक प्रमुख राजीव रंजन सिन्हा ने की. बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख नीरज ज्योतिर्मय ने बैंक एवं ग्राहक के मध्य पारस्परिक निर्भरता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बैंक और ग्राहक का एक दुसरे के साथ अन्योन्याश्रय सम्बन्ध होता है. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लाभ पहुंचाने हेतु निरंतर प्रति माह ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया जाता रहा है और आगे भी यह जारी रहेगा. आंचलिक प्रमुख ने आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बैंकों से जुड़ें और बैंक की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है