रूपौली. रुपौली विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल की अभूतपूर्व और ऐतिहासिक जीत से पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल बना है. श्री मंडल ने कुल 73,572 मतों के भारी अंतर और कुल 1,24,826 मतों के रिकॉर्ड मत प्राप्ति के साथ न केवल अपने प्रतिद्वंद्वियों को करारी शिकस्त दी, बल्कि इस चुनाव में बिहार में सर्वाधिक मतों से जीत का नया इतिहास भी रच दिया. जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रशांत कुमार कन्हैया ने कलाधर मंडल को जीत की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह विजय किसी एक उम्मीदवार की नहीं, बल्कि जनता के भरोसे, विश्वास और आशीर्वाद की जीत है. उन्होंने बताया कि कलाधर मंडल वर्षों से अतिपिछड़ा समाज के मजबूत, सरल, जमीन से जुड़े और संघर्षशील नेता रहे हैं, जिनकी स्वच्छ छवि और जनसेवा की निरंतरता ने उन्हें जनता का प्रिय नेता बना दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

