10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण तरीके से मनायें नया साल, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में मुस्तैद रहेगी पुलिस

सोमवार को कसबा थाना परिसर में नववर्ष तथा अन्य मुद्दों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सदर एसडीपीओ-टू राजेश कुमार ने की.

नववर्ष सहित अन्य मुद्दों को लेकर कसबा थाना में हुई शांति समिति की बैठक

कसबा. सोमवार को कसबा थाना परिसर में नववर्ष तथा अन्य मुद्दों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सदर एसडीपीओ-टू राजेश कुमार ने की. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी, अंचलाधिकारी रीता कुमारी, कसबा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन, राजस्व अधिकारी हफीजुर्रहमान, अपर थानाध्यक्ष संजना प्रसाद, नगर परिषद कसबा के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मिथलेश कुमार यादव उर्फ मिट्ठू यादव, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह मुखिया रतेश आनंद सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे. बैठक में नववर्ष को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.

सदर एसडीपीओ-टू राजेश कुमार ने कहा कि नववर्ष के मौके पर जिन-जिन मंदिरों में ज्यादा भीड़ उमड़ती है, वहां पुलिस बल की मौजूदगी रहेगी. साथ ही सादे लिबास में पुलिस बल के जवान चिह्नित स्थानों पर मौजूद रहेंगे, ताकि हुड़दंगियों पर नजर रखी जा सके. वहीं महावीर चौक कोसी नदी धार के किनारे सड़क सह बांध निर्माण के दौरान प्रतिमा विसर्जन करने एवं छठ घाट में जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो, इस बात की भी चर्चा हुई. वरिष्ठ समाजसेवी अनिल कुमार साह ने गुदड़ी बाजार स्थित सार्वजनिक शिव मंदिर के जीर्णोद्धार कराने में प्रशासन से सहयोग की मांग की. साथ ही कसबा में मुक्ति धाम के लिए मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मिथलेश कुमार यादव उर्फ मिट्ठू यादव ने अंचलाधिकारी मिलिट्री पुल के पास जिन-जिन जमींदारों की जमीन है, उनकी सूची की अंचलाधिकारी से मांग की. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि नगर परिषद द्वारा मुक्ति धाम के निर्माण के लिए प्राक्कलन राशि निर्धारित कर दी गयी है. बस अंचल द्वारा जमीन को चिह्नित कर नगर परिषद को सौंपी जाये, ताकि जल्द से जल्द कसबा के सार्वजनिक मुक्ति धाम का निर्माण हो सके.

बैठक में घोड़दौड़ पंचायत के मुखिया लक्ष्मण सिंह, गुरही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुलाम सरवर, पैक्स अध्यक्ष महबूब आलम, वार्ड पार्षद दीपक कुमार दिवाकर, पार्षद प्रतिनिधि लड्डू मांझी, समित स्वर्णकार, सौरभ चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel