10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्भिक होकर डालें वोट, सभी बूथों पर पारा मिलिट्री के जवान मुस्तैद

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

ईवीएम में कैद हो जाएगा पूर्णिया जिले की सात सीटों के 69 प्रत्याशियों का भाग्य

दांव पर लगी मंत्री, पूर्व सांसद व विधायक समेत कई दिग्गज नेताओं की किस्मत

कुल 2553 बूथों पर 20 लाख 93 हजार 212 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

पूर्णिया. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पूर्णिया जिले की कुल सात विधानसभा सीटों के लिए हो रहे मतदान में 2553 बूथों पर 20 लाख 93 हजार 212 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसी के साथ 69 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने भयमुक्त वातावरण में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान का दावा किया है और कहा कि मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है. इस बार मतदान के दौरान जिले के सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गये हैं. विधानसभा चुनाव के लिए इस बार कुल 2553 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. वोटिंग को लेकर सोमवार को कर्मी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए. चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी 2553 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. मंगलवार को सुबह सात बजे से इन मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. सोमवार को मुख्यालय में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से कर्मी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए. सुबह से ही मतदान कर्मियों को बूथ तक भेजे जाने की कवायद प्रारंभ की गयी. पूरे दिन यह प्रक्रिया चलती रही. इसके साथ ही पेट्रोलिंग पार्टी व उनके साथ तैनात किए गए पुलिस पदाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों को उनके वाहन के साथ भेजे जाने की प्रक्रिया चलती रही.

सील की गयीं जिले की सभी सीमाएं

विधानसभा चुनाव को लेकर जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गयी है. इसके साथ ही जिले के सभी प्रवेश द्वारों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात कर दिए गये हैं. पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने बताया कि सभी सीमाओं पर स्थित थाना पुलिस को कड़ी चौकसी बरतने को कहा गया है. इसके साथ ही बाइक एवं अन्य वाहनों की चेकिंग काफी सघनता से चल रही है. एहतियात के तौर पर जगह-जगह फ्लैग मार्च कराए जा रहे हैं. इसके अलावा सुरक्षा को ले कई एहतियाती व्यवस्था भी है.

मतदान करने का बनायें रिकॉर्ड : डीएम

पूर्णिया. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने पूर्णिया जिले के मतदाताओं से 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव में सजग होकर मतदान करने का रिकॉर्ड बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है. आपके पास संविधान द्वारा प्रदत्त अमूल्य वयस्क मताधिकार है. इस लोकसभा चुनाव में आप इसका प्रयोग करके लोकतंत्र की जड़ें मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. डीएम श्री कुमार ने कहा है कि हमें इस बार जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए पहले के चुनावों के मुकाबले मतदान प्रतिशत में काफी वृद्धि करने की आवश्यकता है. आइए, हम सब मिलकर मतदान करने का रिकॉर्ड स्थापित करें.

इनसे करें परहेज

कोई प्रत्याशी, मतदाता या एजेंट सुरक्षा गार्ड लेकर मतदान केंद्र में नहीं जाएं

प्रत्याशी का कैंप मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी से कम न होकैंप में पार्टी का झंडा व पोस्टर न लगाएंमतदाता ढोने के लिए किसी वाहन का इस्तेमाल नहीं करेंमतदाता पर्ची में किसी पार्टी या प्रत्याशी का नाम नहीं लिखेंमतदान केंद्रों के पास लाउडस्पीकर बजाने से बचें

वोट देने के लिए घर से निकलने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान

यह तसल्ली कर लें कि चुनाव आयोग की ओर से मान्य कोई न कोई पहचान पत्र आप अवश्य लेकर जा रहे हैं

बूथ पर पहुंचकर अपनी बूथ संख्या के अनुसार क्रमांक पर्ची ले लें, ताकि मतदान में आपको सुविधा हो

घर में अगर बड़े-बुजुर्ग हैं, तो उनसे सुबह ही मतदान कराने की कोशिश करेंबूथ पर लाइन लंबी हो सकती है, इसलिए घर से निकलने से पहले साथ में पानी की एक बोतल रख लें

दिन में धूप तीखी हो जा रही है, इसलिए छाता या गमछा पास में जरूर रखेंअगर महिलाएं छोटे बच्चों को लेकर वोट डालने जा रही हैं, तो उनके लिए पानी और दूध रख लें

वोट डालने जा रहे हैं, पहचान पत्र है न

जिन निर्वाचकों के पास फोटो पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है या खो गया तो घबराने की जरूरत नहीं है. भारत निर्वाचन आयोग ने 14 वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक का मतदान कार्य में प्रयोग कर सकते हैं. इनमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राज्य व केंद्र सरकार के कार्यालय, स्थानीय निकाय द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, बैंकों व डाकघरों द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक, फोटोयुक्त स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, सक्षम पदाधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त अजा.-जनजाति-पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस, मनरेगा का फोटोयुक्त जॉब कार्ड, फोटोयुक्त संपत्ति का रजिस्ट्रीकृत दस्तावेज, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, फोटोयुक्त स्वा. बीमा योजना स्मार्ट कार्ड एवं मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान का फोटोयुक्त पहचान पत्र

मतदान का समय

प्रातः 7 बजे से संध्या 6 बजे तक

कुल मतदाता

20 लाख 93 हजार 212 हैं कुल मतदाताओं की संख्या11 लाख चार हजार 262 हैं पुरुष मतदाताओं की संख्यानौ लाख 88 हजार 880 हैं क्षेत्र में कुल महिला मतदाता70 हैं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या19 हजार 685 हैं पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की संख्या

मतदान केंद्र

2553 बनाए गये हैं कुल मतदान केंद्र

492 हैं संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या23 हैं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या

जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या

06454-241555, 243000, 242310

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel