केनगर. चम्पानगर थानाक्षेत्र के नगर पंचायत चम्पानगर के वार्ड संख्या 6 स्थित रामनगर गांव में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. अपहृता के पिता ने गांव के ही 35 वर्षीय राम रत्न मेहता, मंजू देवी, पूनम देवी, परमानंद मेहता के विरुद्ध चम्पानगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में अपहृता के पिता ने पुलिस को बताया है कि 25 नवंबर को हम कुछ जरूरी काम से चम्पानगर बाजार गए हुए थे. जब बाजार से वापस शाम करीब सात बजे घर पहुंचे तो मेरी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर से गायब मिली. खोजबीन के क्रम में पता चला है कि गांव का ही राम रत्न मेहता मेरी नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर शादी करने की नीयत से मेरे घर से लेकर फरार हो गया है. जब आरोपित के घर गए तो गालीगलौज करते हुए धमकी दी गयी. थानाध्यक्ष अनुपम राज ने बताया कि अपहृत नाबालिग लड़की के पीड़ित पिता के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

