भवानीपुर. रघुनाथपुर एवं बसंतपुर चिंतामणि उस कावरी पंचायत के पंचायत सचिव गौतम कुमार राम ने जिला परिषद क्षेत्र संख्या 3 के पति एवं रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत दुर्गापुर गांव निवासी चंदन चौधरी के खिलाफ भवानीपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. श्री राम ने आरोप लगाया है कि जिला परिषद पति द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर न केवल उन्हें गालियां दी बल्कि उन्हें किसी बलात्कार केस में फंसा देने की धमकी दी. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि काण्ड संख्या 59/25 दर्ज कर मामले के अनुसंधान की जिम्मेदारी अपर थानाध्यक्ष संजीव रंजन लाल को दिया गया है. अनुसंधान किया जा रहा है जल्द ही दोषी पर कार्रवाई कर न्याय दिलाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है