भवानीपुर. बीते 11 मई को शराब धंधेबाजों के घर छापामारी के दौरान पुलिस पर हमला करने के मामले में 20 नामजद व 7 अज्ञात के विरुद्ध भवानीपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है, जबकि इस मामले में गिरफ्तार किये गए एक शराब धंधेबाज को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में 20 नामजद व 7 अज्ञात के विरुद्ध भवानीपुर थाना में कांड संख्यां 109/25 दर्ज किया गया है . अन्य लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि विशेष समकालीन अभियान के तहत 11 मई को सुपौली पंचायत के पारसमणी संथाली टोला में पुलिस टीम पर हमला किया गया था. इस हमले में भवानीपुर थाना के अनि इकबाल खां व वाहन चालक सह चौकीदार अशोक कुमार घायल हो गए थे. आरोपितों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. हमले के बावजूद 35 लीटर अवैध देसी शराब व हमले में प्रयुक्त एक दबिया के साथ शराब धंधेबाज ताला टुड्डू को गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब रही थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब धंधेबाज ताला टुड्डू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है