12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तय समय में बनायें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर : डीडीसी

डीडीसी

भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड के श्रीपुर मिलिक पंचायत में निर्माणाधीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुक्रवार को डीडीसी अंजनी कुमार और डीआरडीए निदेशक अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने भवन निर्माण कार्य को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और किसी भी तरह की घटिया सामग्री का उपयोग नहीं करने की सख्त हिदायत दी. उल्लेखनीय है कि श्रीपुर मिलिक पंचायत के बड़ी भंसार में जिला परिषद द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है. भवन की पहली मंजिल तैयार हो चुकी है और शेष कार्य प्रगति पर है. निरीक्षण के बाद डीडीसी अंजनी कुमार भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां बीडीओ मनोज कुमार, सीओ ईशा रंजन, आरओ सादिक अहमद और बीपीआरओ रूपेश कुमार के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रखंड एवं अंचल से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों का अवलोकन भी किया. डीडीसी ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के औचक निरीक्षण में निर्माण कार्य संतोषजनक पाया गया है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण भवन तैयार होकर जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel