9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय थांग-टा प्रतियोगिता में बनमनखी की सुहानी का शानदार प्रदर्शन

बनमनखी

बनमनखी. कहते हैं-हौसला बुलंद हो तो हालात आड़े नहीं आते. बनमनखी की बेटी सुहानी ने इस कथन को सच कर दिखाया है. गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय थांग-टा प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल कर सुहानी ने न सिर्फ अपने कॉलेज, बल्कि पूरे बनमनखी क्षेत्र का नाम रोशन किया है. शिक्षानगर वार्ड संख्या–11,बनमनखी निवासी सुहानी, गोरेलाल मेहता कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष (अंग्रेज़ी) की छात्रा है. वह एनसीसी की अग्रणी कैडेट भी है और कॉलेज की शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक गतिविधियों में निरंतर अग्रणी रही है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रमोद भारतीय के अनुसार, सुहानी शिक्षकों की ‘आंखों की तारा’ रही है और उसने राष्ट्रीय मंच पर अपने अनुशासन व परिश्रम का प्रमाण दिया है. सुहानी के पिता गोपाल कुमार दास फुटपाथ पर जड़ी-बूटी बेचकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने बच्चों की शिक्षा और खेल से कभी समझौता नहीं किया. गोपाल दास कहते हैं कि गरीबी के कारण मैं खुद नहीं पढ़ सका. इसका मलाल है लेकिन अपने दो पुत्र और दो पुत्रियों को अच्छी तालीम देना मेरा सपना है. सुहानी की मां सुनीता कुमारी स्वयं अभी पीजी की छात्रा हैं. पढ़ाई के प्रति उनका समर्पण बच्चों के लिए प्रेरणा बना हुआ है.मां-बेटी का यह साझा संकल्प परिवार की सबसे बड़ी ताकत है. सुहानी दो भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर पर है. सुहानी की इस उपलब्धि पर सभापति संजना देवी, वार्ड संख्या–11 की पार्षद सरस्वती देवी के साथ-साथ समाजसेवी अनिल मेहरा, शिक्षक नवीन यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक कैलाश सिंह,शिक्षक राजन सिंह, रामजतन यादव तथा अधिवक्ता एस.के. सम्राट सहित कई गणमान्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel