22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक यूनिट रक्त किसी की नयी जिंदगी का आधार बन सकता है : डॉ साकिब

मिल्लिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रामबाग, पूर्णिया में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

एमआइटी रामबाग में रक्तदान शिविर का आयोजन पूर्णिया. सामाजिक उत्तरदायित्व और मानव सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए मिल्लिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रामबाग, पूर्णिया में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह विशेष शिविर एचडीएफसी बैंक तथा जीएमसीएच के संयुक्त सहयोग से लगाया गया था. इसमें कॉलेज प्रशासन, फैकल्टी सदस्य, तकनीकी स्टाफ तथा बड़ी संख्या में एमआइटी के छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त मिल्लिया फखरूद्दीन के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. विशेष बात यह रही कि कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक निशाद अख्तर, सहायक परीक्षा इमरान अकीब तथा मिल्लिया पॉलीटेक्निक के ऑफिस सुपरिटेंडेंट रितेश कुमार ने स्वयं रक्तदान करके पूरे कॉलेज समुदाय के लिए प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया. कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ साकिब शकील ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है. एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति के लिए नयी उम्मीद और नयी जिंदगी का आधार बन सकता है. साथ ही डॉ शकील ने मिलिया फखरुद्दीन कॉलेज के प्राचार्य डॉ शहबाज रिजवी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया. शिविर में डीन एकेडमिक प्रो विनायक रंजन, प्रो विनायक रंजन तथा विभिन्न विभागों के फैकल्टी सदस्य भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel