Kasba Vidhan Sabha: जलालगढ़ प्रखंड अंतर्गत दनसार पंचायत के दीनाभद्री स्थान दनसार महादलित टोल में कसबा विधानसभा के एनडीए के लोजपा (रा) के उम्मीदवार नितेश कुमार सिंह के पक्ष में सभा में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन ने बागी उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा एकजुट है. कोई फूट नहीं है. जो भाजपा का जो सच्चा सिपाही है वह जान दे देगा पर दगा नहीं करेगा. एनडीए ने बेहतरीन उम्मीदवार कसबा विधानसभा में आपको दिया है.
हुसैन ने कहा कि जंगल राज वाले प्लानिंग कर रहे फिर से आने की. जंगलराज वालों को रोकना है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो सरकार है उस सरकार को फिर से लाना है. आज जंगलराज नहीं मंगलराज है. आज दस हजार रुपये जीविका दीदी को मिला है. पेंशन योजना 400 रुपये से 1100 रुपये हो गया है. आपके यहा बिजली 125 यूनिट फ्री कर दी गई है.
नरेंद्र मोदी जो गरीब का बेटा है. वह देश का प्रधानमंत्री है, उनका माथा को झुकने नहीं देना है. नरेंद्र मोदी के दिल में आप बसते हैं. उन्होंने सवाल किया कि पहले गरीबों का इतना काम होता था, कभी कोई झांकने आता था. लालटेन में किरासन तेल, उसका धुंआ था. अब जगह जगह बिजली पहुंच गयी है, इसे किसने पहुंचाया. आरजेडी वालों ने नहीं, नरेंद्र मोदी ने, नीतीश कुमार ने, एनडीए ने पहुंचाया है.
हुसैन ने कहा कि माय समीकरण वालों से बचकर रहना है और खूनी पंजा से भी बचकर रहना है. कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार का कसबा में टिकट कट गया और दूसरे को उम्मीदवार बनाया . मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, भाजपा मंत्री संजय मिर्घा, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, अविनाश राय, आनंद कुमार, मुकेश सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष धीरज कुमार, आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

