भवानीपुर. भवानीपुर- शहीदगंज मुख्य सड़क पर बुधवार की संध्या 6:30 बजे बाइक का संतुलन बिगड़ने से बाइक से गिरकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन ने बताया कि लतमबाड़ी शहीदगंज का मो खर्शीद नयी अपाची गाड़ी से भवानीपुर से घर जा रहा था. गाड़ी तेज गति से होने के कारण एकाएक ब्रेक लगाने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए भवानीपुर सीएससी लाया गया, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया. इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमार मृगेश ने बताया कि सिर व चेहरे पर गंभीर चोट के अलावा एक दांत टूट गया है, जिसके कारण घायल बेहोशी की हालत में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

