पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थाना के पास एनएच 131ए पर सोमवार की रात्रि स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों और मुफस्सिल थाना पुलिस ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद पूर्णिया जीएमसीएच भेजा. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो पूर्णिया से कटिहार की ओर जा रही थी. सर्विस रोड में प्रवेश करने के लिए जैसे ही स्कॉर्पियो चालक ने गति धीमी की, पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी.ग्रामीणों और पुलिस ने घायल को स्कॉर्पियो से अस्पताल पहुंचाया.टक्कर लगने से बाइक चालक सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति का जायजा लिया और घायल युवक को उसी स्कॉर्पियो से अस्पताल पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

