भवानीपुर. ट्रैक्टर की ठोकर से मंगलवार की संध्या बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में इलाज के लिए ग्रामीणों के सहयोग से भवानीपुर सीएचसी लाया गया. उसका इलाज चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी सुनील कुमार शर्मा की टीम ने किया. घायल व्यक्ति की पहचान बीकोठी थानांतर्गत गौरीपुर पंचायत के बेलापेमोड़ वार्ड संख्या 9 निवासी अशोक मंडल के 30 वर्षीय पुत्र सुमन मंडल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार सुमन मंडल अपनी बाइक से भवानीपुर से जावे जानेवाली मुख्य सड़क से अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहा था. मध्य विद्यालय तेलियारी के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ट्रेलर ने जोरदार ठोकर मार दी .इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया. उसे ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया .खबर पाकर परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद डॉक्टर ने उसे इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि सर और चेहरा बुरी तरह जख्मी है. घायल का समुचित इलाज सीटी स्कैन के बाद ही संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

