डगरूआ. डगरूआ थानाक्षेत्र के एनएच 31 बांधपुल चौक के समीप बुधवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब युवक अपनी बाइक पर सवार होकर बांधपुल चौक के समीप सड़क पार कर रहा था.प्रत्यक्षदर्शयों के मुताबिक विपरीत दिशा से आ रहे मिट्टी लदे ट्रैक्टर से युवक की बाइक से सीधी टक्कर हो गई. ठोकर से बाइक सवार युवक सड़क पर ही गिर पड़ा. जिससे उसे गंभीर चोटें आई. स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर सदल बल पहुंचे डगरूआ थाना के एसआइ वीरेंद्र कुमार व अन्य की मदद से उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया.जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने सड़क दुर्घटना के शिकार युवक को मृत घोषित कर दिया. जानकारी मुताबिक मृतक की पहचान नीरज कुमार राय, पिता हाथी राय,निवासी वार्ड नंबर पांच बेलगच्छी के रूप में हुई है. घटना को लेकर डगरूआ थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया.वहीं आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

