bihar assembly elections news 2025 : धमदाहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धमदाहा से सीमांचल में चुनावी अभियान का आगाज करेंगे. धमदाहा में मुख्यमंत्री की चुनावी सभा की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से धमदाहा हाईस्कूल के पीछे स्थित मैदान में पहुंचेंगे, जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यह पूर्णिया समेत सीमांचल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली जनसभा होगी. यहां से वे धमदाहा विधानसभा से जदयू प्रत्याशी व मंत्री लेशी सिंह समेत जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. इसके साथ ही पूरे सीमांचल को अपना संदेश देंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन और एनडीए कार्यकर्ताओं ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. मंच, पंडाल, पार्किंग व्यवस्था से लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. वहीं आयोजन स्थल पर प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर निर्धारित रूट चार्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को लेकर भी रूट चार्ट जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

