श्रीनगर. थानांतर्गत खुट्टी धुनेली पंचायत के वार्ड संख्या आठ श्रीनगर पुरानी बाजार निवासी पूर्व सरपंच के घर से साइकिल चोरी की घटना घटित हुई. पूर्व सरपंच मोहम्मद कासिम उर्फ जुम्मन खां ने बताया कि वह प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार की रात्रि साइकिल दरवाजे पर लगाकर सोने चले गए. उनका कहना था कि इलाके के बहुत सारे मजदूर प्रत्येक दिन उनके दरवाजे पर साइकिल लगाकर दूसरे वाहन से मजदूरी करने पूर्णिया जाते रहते हैं. उनकी भी साइकिल दरवाजे पर लगी थी. जब सुबह उठकर दरवाजे पर आए तो उनकी साइकिल गायब थी. बताया कि हाल ही में साइकिल खरीदी थी. इस घटना को लेकर पीड़ित सरपंच ने थाना को लिखित आवेदन देने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

