पूर्णिया. मंगल पांडेय को स्वास्थ्य तथा विधि विभाग का दायित्व सौंपे जाने पर विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों की ओर से उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दी जा रही है.किसान मोर्चा (बागवानी प्रकोष्ठ) के प्रदेश संयोजक अरविन्द कुमार उर्फ भोला साह ने मंगल पांडेय से मुलाकात कर उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई दी. भोला साह ने कहा मंत्री जी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश स्वास्थ्य-सुधार और विधि-व्यवस्था के क्षेत्र में नए आयाम हासिल करेगा. हम जनता के साथ मिलकर उनके दिशा निर्देशन में हर संभव सहयोग करेंगे. यह कदम सभी कार्यकर्ताओं और साधारण नागरिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. मंगल पांडेय ने अपने बयान में कहा कि वे इन दोनों विभागों में तेजी से सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

