केनगर. केनगर प्रखंड में शुक्रवार को बीडीओ आशीष कुमार की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधिकारियों की बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य पहलुओं के निदान को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में शामिल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी डा. भाष्कर प्र. सिंह ने पुरुष नसबंदी पखवाड़ा, फाइलेरिया नाइट ब्लड सर्वे, टीकाकरण, लडकियों के गर्भाशय कैंसर से बचाव को लेकर वैक्सिनेशन पर चर्चा की .वही बीसीएम कंचन कुमारी ने बैठक दौरान अवगत कराया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 21 नवम्बर से 27 नवम्बर तक दंपति संपर्क सप्ताह का आयोजन किया गया है. बताया कि 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा भी चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे की शुरुआत पूर्व से चयनित बेलारिकाबगंज एवं परोरा पंचायत में की जाएगी. साथ ही नियमित रूप से टीकाकरण भी चलाया जा रहा है और आगे चलता रहेगा. बीडीओ ने हर स्वास्थ्य पहलुओं से जुड़ी बिन्दुओं पर समीक्षा कर शतप्रतिशत निष्पादन करने का निर्देश दिया. इस मौके पर बीएचएम निशि श्रीवास्तव, परिवार नियोजन परामर्शक राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

