अमौर. प्रखंड के विभिन्न पंचायत का बीडीओ राजाराम पंडित ने निरीक्षण किया, इस दौरान पंचायत में डब्ल्यू पीओ निर्माण हेतु भूमि चयन को लेकर निरीक्षण किया. जिन पंचायत में कचरा अपशिष्ट भवन का निर्माण नहीं हुआ है उसके लिए भूमि की खोज जारी है. जल्द ही निर्माण कराये जाएंगे, दूसरी ओर आमगाछी एवं झौवारी पंचायत में आरटीपीएस सेवाओं से संबंधित एवं अन्य जानकारियां ली. आमगाछी पंचायत में पंचायत सरकार भवन के खिड़की दरवाजे टूट गये हैं एवं पंचायत भवन जर्जर अवस्था में है जिसकी मरम्मत को लेकर दिशा निर्देश दिया गया. उन्होंने साप्ताहिक शुक्रवार एवं मंगलवार को ग्राम कचहरी सुनिश्चित रूप से आयोजित करने का निर्देश दिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

